जौनपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जाैनपुर जिले की खुटहन थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीते दिनाें एक माेबाइल की दुकान में हुई चाेरी का खुलासा रविवार काे कर दिया है। पुलिस ने छह आराेपित गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपति फरार है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि चाेराें ने 22 अगस्त की रात शिवम उपाध्याय की एस.एस. कम्युनिकेशन की माेबाइल दुकान का ताला तोड़कर 19 मोबाइल फोन और नकदी चुरा ले गए थे। मामले के खुलासे के लिए एसओजी व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया।
रविवार काे पुलिस ने दुकान में चाेरी करने वालाें में मुख्य आराेपित आराेपित सचिन सिंह उसके साथी सरपतहा निवासी आकाश, आयुष गाैतम, और चाेरी के माेबाइल खरीदने वालाें में आजमगढ़ निवासी रूप नारायण, संदीप और विकास काे सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अंधेरे में भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपिताें से चोरी के 10 मोबाइल बरामद किए। इसके अलावा 3,180 रुपये नकद, एक लोहे की हथौड़ी, रेती, छैनी और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।
———–
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
राशिफल 30 अगस्त 2025: आज इन राशियों पर बरसेगा भाग्य, जानें किसे मिलेगा सफलता और किसे रखना होगा सतर्कता
`कौन` से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच`
मेवाड़ से फिट इंडिया का संदेश: फतहसागर पर साइक्लोथोन-मैराथन में युवाओं का जोश, खेल मंत्री ने खुद बढ़ाया उत्साह
`आशिकी` के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थी बहक मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
भारत` के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात