—अपील— दीपावली पर गंगा में न बहाएं घर की बची हुई पूजन सामग्री
वाराणसी,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में महापर्व दीपावली के पूर्व
बुधवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान में जर्मनी से काशी आए जर्मनी के पर्यटकों ने भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की. इस दौरान पर्यटकों ने लोगों से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने और मणिकर्णिका घाट पर गंदगी न करने की अपील की. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ल ने बताया कि दीपपर्व पर लोग घर में पूजन किए गए प्रतिमाओं और पूजन सामग्रियों को गंगा में विसर्जित कर देते हैं. बासी पूजन सामग्रियों और गंदगी को गंगा में विसर्जित नहीं करने का संदेश इस अभियान में दिया गया. उन्होंने कहा कि आमजन के जागरूक होने से ही गंगा को निर्मल बनाया जा सकता है. पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाली हर सामग्री का अपना महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन पूजन सामग्री के इस्तेमाल से घर में सुख-समृद्धि लाई जा सकती है. इन सामग्रियों को नदियों में बहाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों और सरकारी विभागों की जिम्मेदारी नहीं है . यह खुद की भी जिम्मेदारी है. हम अपनी सोच बदलें, स्वच्छता हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है .
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
उमरिया: जंगल ट्रेकिंग के दौरान बाघ ने किया हाथी पर हमला, वीडियो वायरल
लोकरंग महोत्सव: फूलों की होली से महका लोकरंग
जीएसटी का असर! फ्रिज लेने गए व्यक्ति ने टैक्स बचत के पैसे से खरीदी मिक्सी
अहमदाबाद को 'कॉमनवेल्थ खेल 2030' के लिए मेजबान के रूप में अनुशंसित किया जाएगा
अली अब्बास जफर की फिल्म से सामने आया अहान पांडे का लुक