कुल्लू, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । मनाली पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वोल्वो बस स्टैंड के पास एक कार से 258.750 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), एक पिस्टल, दो जिंदा रौंद और एक मैगजीन बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना बुधवार देर रात की है जब पुलिस ने वोल्वो बस स्टैंड में आई-20 कार (नंबर PB 18 U 8718) को रोका। गाड़ी में सवार चार लोग पुलिस को देखकर घबरा गए, जिसके चलते पुलिस ने शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय कुमार (40 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर सिद्धपुर, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, हरमोहित दीप सिंह (22 वर्ष) निवासी गांव जहादपुर, डाकघर जतोसरजा, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब, कृष्णा सिंह उर्फ मनीष (29 वर्ष) निवासी गांव खगोल, डाकघर दानापुर, जिला पटना, बिहार, वर्तमान में हजारा, जालंधर, पंजाब में रह रहा था और मंदीप सिंह (30 वर्ष) निवासी गांव जहादपुर, डाकघर जतोसरजा, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर पंजाब के ताैर पर हुई है।
डीएसपी कुल्लू क्षमादत्त शर्मा ने जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25, 29 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी।
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
पीएम किसान की 21वीं किस्त कब आएगी? किसानों के लिए बड़ी खबर, जल्दी चेक करें डेट!
Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज का लॉन्च: विशेषताएँ और स्पेसिफिकेशन
नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म पर भाजपा ने जताई खुशी
चुनाव में जिला बदर अपराधी मचा रहा तांडव
पैरों` के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी