Next Story
Newszop

(अपडेट) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा : प्रधानमंत्री

Send Push

– प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का किया जिक्र, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

रायपुर, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने ‘मन की बात’ की 122वीं कड़ी में देश के सामने अपनी बातों को रखा. ‘मन की बात’ की ये कड़ी छत्तीसगढ़ के लिए काफी खास रही. प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब के बारे मे जिक्र किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों में साइंस का पैशन है और वो खेलों में भी कमाल कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा है कि, इस तरह के प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं. इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि, मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं. करीब पंचानबे (नाइंटी पाइव) प्रतिशत रिजल्ट ये जिला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा, वहीं 12वीं की परीक्षा में इस जिले ने छत्तीसगढ़ में छठा स्थान हासिल किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से बस्तर क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे बदलाव हम सभी को गर्व से भर देते हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ की 122वीं कड़ी में बस्तर क्षेत्र और दंतेवाड़ा का जिक्र करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ की सरकार प्रधानमंत्री के विकसित भारत के नक्शे कदम पर चल रही है और विकसित छत्तीसगढ़ इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा.

—————

/ गायत्री प्रसाद धीवर

Loving Newspoint? Download the app now