नई दिल्ली, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के साथ कोलकाता में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। दोनों कंपनियों के बीच यह गैर-बाध्यकारी समझौता रेल अवसंरचना परियोजनाओं का विकास करने के लिए किया गया है।
शेयर बाजार को मंगलवार को दी गई जानकारी में बताया गया कि इस समझौता ज्ञापन पर सीआईएल के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक और केआरसीएल के निदेशक (वित्त) राजेश भड़ंग ने सीआईएल अध्यक्ष पीएम प्रसाद और दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। कंपनी ने कहा कि कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के लिए रेल अवसंरचना परियोजनाओं के विकास और रखरखाव के लिए कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की गई है। यह समझौता कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के लिए कोयला परिवहन में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
घरेलू कोयला उत्पादन में 80 फीसदी से अधिक का योगदान देने वाली सीआईएल कोयला परिवहन में सुधार के लिए अपने रेल बुनियादी ढांचे को सक्रिय रूप से मजबूत कर रही है। कोयला खनन कंपनी सीआईएल ने इससे पहले इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ भी समझौता किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
जयपुर से ग़ायब हुए 6 मासूम, सभी एक ही परिवार से जुड़े… रहस्यमयी चिट्ठी और संदिग्ध नाम ने खड़ा किया बड़ा सवाल
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभागˈ का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहतीˈ है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
Upcoming Cars in India: 2025 की टॉप अपकमिंग कारें, आते ही धमाल मचा देंगी ये 5 नई गाड़ियां
'घूरना बंद करो..', महविश ने दे दी सबको हिदायत, बॉस लेडी बन दिखाया टशन, स्कर्ट के साथ शर्ट पहन लगीं गजब