मंडी, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारी बारिश के चलते मंडी जिला में शिक्षण संस्थान अब सात सितंबर तक बंद रहेंगे। उपायुक्त मंडी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने बताया कि लगातार हो रही भारी वर्षा और प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से सचिव शिक्षा द्वारा 3 सितंबर को जारी आदेश के अनुपालन में जिला मंडी के सभी सरकारी व निजी महाविद्यालय, विद्यालय, डाइट, तकनीकी संस्थान, आईटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान तथा आंगनवाड़ी केंद्र सात सितंबर तक बंद रहेंगे। इस अवधि के दौरान अध्यापक और गैर-शिक्षण स्टाफ को भी संस्थानों में उपस्थित होने से छूट दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह आदेश आवासीय शिक्षण संस्थानों, जैसे कि आईआईटी मंडी, श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक तथा अन्य चिकित्सा शिक्षा संस्थानों पर लागू नहीं होगा। ये संस्थान अपनी प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुसार कार्य करते रहेंगे।
अपूर्व देवगन ने सभी संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि जहां संभव हो, ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएं ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और सात सितंबर तक प्रभावी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
गेस्ट हाउस की आड़ में गंदा खेल, मेन्यू से खाने की तरह बुक होती थीं लड़कियां!
रात में नींद न आने से दिनभर चिड़चिड़ापन? इन 3 आसान तरीकों से पाएं गहरी नींद
पानी में शहद और ये एक चीज मिलाएं, जल्दी पिघलेगी शरीर की जिद्दी चर्बी
Motorola Edge 50 Pro: 125W चार्जिंग, 50MP कैमरा, और सिर्फ 11,800!
BRICS की वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं होंगे मोदी, जयशंकर लेंगे हिस्सा