रामगढ़, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में कोयला तस्करों का मनोबल काफी बढ़ गया है। कोयला तस्कर सिस्टम को चुनौती देते हुए तस्करी कर रहे हैं। दादागिरी इतनी बढ़ गई है कि वे पूरे सिस्टम को उसकी औकात बता रहे हैं। कोयला तस्करी बेरोकटोक जारी है। सीसीएल के अधिकारियों ने जो बयान जारी किया है उससे स्पष्ट हो रहा है कि सबकुछ स्थानीय पुलिस की मिली भगत से हो रहा है।
कोयला तस्करों ने किया टीम पर हमला
कोयला तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन संजीदगी से कम कर रहा है। जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में भी डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने सीसीएल क्षेत्र में हो रही तस्करी को बेहद गंभीरता से लिया था। उन्होंने कोयला खनन क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सीसीएल प्रबंधन को बेहद सख्त चिट्ठी भी लिखी थी। लेकिन जब सीसीएल के अधिकारी कार्रवाई करने पर उतारू हुए तो कोयला तस्करों ने भी सारी हदें पार कर दी। वे दहशत फैला रहे हैं। लहरी टुंगरी जंगल के समीप अवैध कोयला लदा पांच हाईवा को रुकवाया गया, तो तस्कर आपे से बाहर हो गए। तस्कर थार गाड़ी पर सवार होकर पहुंचे और सीसीएल की टीम पर हमला कर दिया। तस्करों ने परियोजना खान सुरक्षा पदाधिकारी की बलेनो कार के शीशे तोड़ डाले।
पुलिस को किया फोन तो धमके कोयला तस्कर: जीएम
रजरप्पा प्रक्षेत्र के जीएम कल्याणजी प्रसाद ने बताया कि छापेमारी के बाद सीसीएल के अधिकारी लगातार पुलिस को फोन कर रहे थे। लेकिन घटनास्थल पर पुलिस तो नहीं पहुंची, कोयला तस्कर आ धमके। वर्तमान समय में सीसीएल प्रबंधन डरने वाला नहीं है। अवैध खनन को बंद करने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस को सभी पांच हाइवा गाड़ी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया गया है। उस गाड़ी के बारे में भी आवेदन में जिक्र किया गया है, जिसपर सवार होकर कोयला तस्कर दहशत फैलाने पहुंचे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
तालाब में युवक के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़, एनडीआरएफ बुलाने को लेकर सड़क जाम
दिल्ली की सीएम का 'हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश' करने वाला शख़्स हिरासत में, जन सुनवाई के दौरान हुई घटना
न बायपास सर्जरी न दवा कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज येˈ देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई
श्रीमद्भगवद गीता में भक्ति के चार प्रकार: एक गहन अध्ययन
पोस्ट ऑफिस की सबसे बेहतरीन बचत योजना: टैक्स छूट सहित 2 लाख तक ब्याज पाएं