लेह, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने आज फेय, लेह में 12 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया. लद्दाख विद्युत विकास विभाग (एलपीडीडी) द्वारा विकसित की जा रही यह ऐतिहासिक परियोजना पूरे क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा के दोहन और सतत विकास को बढ़ावा देने के केंद्र शासित प्रदेश के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
इस दौरे के दौरान कविंदर गुप्ता ने सौर ऊर्जा संयंत्र के तकनीकी, परिचालन और रसद संबंधी पहलुओं की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उपराज्यपाल के साथ पीडीडी सचिव रुद्र गौड़ पीटी, आईएएस, पीडीडी के मुख्य अभियंता त्सावांग पलजोर, पीडीडी के अधीक्षण अभियंता, एलपीडीडी, एसईसीआई और ईपीसी ठेकेदारों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
यह परियोजना सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के मार्गदर्शन में क्रियान्वित की जा रही है जो परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में कार्य कर रहा है, जबकि इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण की ज़िम्मेदारियाँ इकोटेक ग्रीन एनर्जीज़ फ़ाउंडेशन और वनइंडिग टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधित की जा रही हैं.
कविंदर गुप्ता ने परियोजना निष्पादन में सुरक्षा, गुणवत्ता और दक्षता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने सभी हितधारकों को परियोजना के समय पर पूरा होने और इसके इष्टतम परिचालन प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
सचिन से 5000 रन आगे होता... देरी से मिला डेब्यू का मौका, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज के सपने तो देखिए
UPI यूजर्स को मिली AI की मदद: अब पेमेंट फेल नहीं, समाधान है तैयार
भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा... दिवाली पर PM मोदी को फोन करके ट्रंप ने कर दिया बड़ा दावा, बताया पहले से कम हुई खरीद
इजराइल ने किया हमास-अल जजीरा गठजोड़ का खुलासा, कहा-आतंकवाद का प्रचार पत्रकारिता नहीं
भाजपा का सड़क मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, उच्च स्तरीय जांच की मांग