गुमला, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त और Superintendent of Police के निर्देश पर एनएच-23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना के समीप गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन करने वाले दर्जनों वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस अवसर पर चालकों को जीवन रक्षक नियमों की जानकारी दी गई. मौके पर डीटीओ ने कहा कि अभियान का मुख्य फोकस दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता और चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट एवं काला शीशा पर था. उन्होंने कहा कि जिन वाहनों पर काला शीशा लगा था उसे वाहन से उतारा गया है और ऐसे वाहनों का चालान काटा गया है. डीटीओ ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए नियमों का निरंतर उल्लंघन करने वाले चालकों पर कड़ा नियंत्रण जरूरी है. इस अभियान का प्राथमिक लक्ष्य सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि Road Accident ओं को शून्य पर लाना है. बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग और सीट बेल्ट का उपयोग न करना गलत है.
जांच अभियान में डीटीओ ज्ञान जायसवाल, भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह, प्रदीप कुमार तिर्की, प्रभाष कुमार और डीटीओ कार्यालय के कई कर्मी और पुलिस बल के जवान शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

7 नवंबर 2025 मीन राशिफल : मित्रों के सहयोग से आय के नए स्रोत आएंगे सामने

भारत का पहला मैंग्रोव्स पार्क बनाकर तैयार, जानिए मुंबई के गोराई में बना यह टूरिस्ट स्पॉट कब खुलेगा

7 नवंबर 2025 कन्या राशिफल : आज करियर में नए अवसर मिलेंगे, घर में खुशियां आएंगी

7 नवंबर 2025 कुंभ राशिफल : मेहनत भरा रहेगा दिन, बढ़ेगा सम्मान

7 नवंबर 2025 मकर राशिफल : रोजगार की समस्याओं का मिलेगा समाधान





