वाराणसी,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ के चल रजत प्रतिमा का टेढ़ीनीम स्थित मंदिर के पूर्व महंत के आवास पर हर—हरि श्रृंगार किया गया। बाबा के इस स्वरूप का दर्शन के लिए श्रद्धालु अपरान्ह बाद से ही महंत आवास पर पहुंचने लगे। जन्माष्टमी पर्व पर चल रजत प्रतिमा का झूलनोत्सव से पूर्व परंपरागत रुप से 11 वैदिक ब्राह्मणों ने पूजा अभिषेक किया। विधिवत पूजन अर्चन के बाद वृन्दावन के गोपीश्वर नाथ से विशेष रूप से आये परिधान व आभूषण चल प्रतिमा को पहना हरिस्वरूप में राजसी श्रृंगार किया गया। हर का हरि स्वरूप में दर्शन के लिए बाबा के भक्त लालायित रहे। महंत वाचस्पति तिवारी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर परंपरा के अनुसार आवास पर भगवान शिव की चल प्रतिमा का हर स्वरूप में श्रृंगार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
शरीर में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ासˈ मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं
उत्तराखंड मंंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक सहित कई विषयों पर मुहर लगाई
वाराणसी में 45 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
बाबा विश्वनाथ और लड्डू गोपाल का एक साथ दर्शन कर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु
वाराणसी: धर्मसंघ मणि मंदिर में जन्माष्टमी की धूम, 101 कुंतल हलवा श्रद्धालुओं में बंटा