रांची, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . पुलिस ने रंगदारी मांगने और व्यवसायी को दहशत में डालने के लिए उनके घर के सामने बम विस्फोट करने के मामले में दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने अब्दुल रहीम जो धनबाद का निवासी है, जो वर्तमान में अपने ससुराल में छिपकर वारदात को अंजाम दे रहा था. साथ ही रांची के रहने वाले मोजिब अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
ग्रामीण एसपी ने शुक्रवार को बताया कि बीते तीन नवंबर को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बसरी गांव के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी ने इसे लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात अपराधी उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा था.
रंगदारी की रकम देने से मना करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को डराने के लिए उनके घर के सामने बम विस्फोट कर दिया, जिससे वे और उनका परिवार दहशत में आ गए. अपराधियों ने धमकी दी थी कि यदि रकम नहीं दी गई तो उनकी जान ले ली जाएगी. शिकायत प्राप्त होते ही, ठाकुरगांव थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

Foreign Currency Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर भारी कमी, सोने का भंडार भी घटा!

क्या आपˈ ट्रेन के पीछे लिखे इस 'X के अर्थ को जानते हैं﹒

दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, दमकल की 29 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई, एक बच्चा घायल

प्रेम कहेंˈ या सनक! सालों तक पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक﹒

जुबान परˈ चम्मच से इलाज? 1 मिनट में जानिए वो तरीका जो बदल देगा आपकी सेहत का खेल﹒




