—डाक कर्मचारियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए साइबर सुरक्षा सत्र का आयोजन
वाराणसी,26 अप्रैल . ऑनलाइन धोखाधड़ी की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए डाक कर्मचारियों को सुरक्षा ज्ञान देने के लिए सतर्कता शाखा वाराणसी क्षेत्र ने शनिवार को साइबर सुरक्षा सत्र का आयोजन किया. पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी
)वाराणसी परिक्षेत्र कर्नल विनोद ने डाक कर्मियों को ऑनलाइन लेनदेन के दौरान होने वाले सभी खतरों को बताया. उन्होंने लॉटरी घोटाले, पुरस्कार धोखाधड़ी, रोजगार धोखाधड़ी और अन्य प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में भी विस्तार से बताया.
कर्नल विनोद ने बताया कि प्रतिभागियों को धोखेबाजों द्वारा की जाने वाली सबसे आम धोखाधड़ी के बारे में जानने की जिज्ञासा थी, जिसमें वे स्वयं को पुलिस अधिकारी या प्रवर्तन विभाग के अधिकारी के रूप में पेश करते हैं.
कर्नल विनोद ने स्टाफ सदस्यों को धोखाधड़ी के तरीकों के बारे में जानकारी दी और सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी अज्ञात वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी. उन्होंने उनसे संभावित धोखाधड़ी के बारे में स्वयं को शिक्षित करने तथा ज्ञात व्यक्तियों के बीच जागरूकता फैलाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि लालच ही ऐसी धोखाधड़ी के मामलों का मुख्य कारण है और यह स्पष्ट है कि यह बहुत सारा पैसा कमाने का शॉर्टकट है.
एएसपी सतर्कता पल्लवी ने सरकारी कार्य के दौरान साइबर सुरक्षा के निहितार्थ के बारे में भी बताया, क्योंकि पासवर्ड और गुप्त जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा की जा सकती है जो किसी के खाते से पैसा निकालने का इरादा रखता है. सत्र में एम.एम. हुसैन ने एक धोखेबाज व्यक्ति से फोन पर बात करने का अपना अनुभव भी साझा किया, जो उनके खाते का ओटीपी पूछ रहा था. राहुल ने बताया कि कई बार लोग अज्ञानता के कारण जानकारी साझा कर देते हैं और धोखा खा जाते हैं.
इस अवसर पर सतर्कता शाखा के स्टाफ सदस्यों पंकज एवं शिव राम कृष्ण को सतर्कता कार्यों में उनके योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कर्नल विनोद ने साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी .
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
8th Pay Commission: Expected Changes in HRA Rates and Salary Hike for Central Employees
50 kg वजन वाले लोग रोजाना करें इतने पानी का सेवन. डॉक्टर के बताया पानी पीने का सबसे बढ़िया समय ⤙
हीरोईन जैसी खूबसूरती पाने के लिए खाली पेट इस चीज का सेवन करना करें शुरू ⤙
देश और सैनिकों की सुरक्षा से कोई भी समझौता माफी के योग्य नहीं : अखिलेश यादव
गाजा में दो इजरायली सैनिक मारे गए