जयपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में पश्चिम हवाएं चलने से बारिश की गतिविधियां थम गई है। आगामी 3-4 दिन बारिश की संभावना कम है। 15 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। सोमवार को आधा दर्जन शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश करौली में एक इंच दर्ज की गई। प्रदेश में श्रीगंगानगर शहर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून ट्रफ रेखा अमृतसर, चंडीगढ़ (सामान्य से उत्तर की ओर) से होकर गुजर रही है तथा राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी हवाएं प्रभावी है। इसके प्रभाव से आगामी 3-4 दिन राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी जारी रहने की संभावना है। 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त से तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कोटा संभाग के कुछ भागों में 15 अगस्त को व कोटा, उदयपुर संभाग में 16 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर में छाए रहे बादल,बरसे नहीं जयपुर में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। हालांकि कई बार बादलों के बीच से सूरज की आंखमिचौली भी देखने को मिली। लेकिन बारिश नहीं हुई। लोग दिनभर उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आए। बादलों के बीच धूप खिलने से पारे में उछाल दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के पारे में 4 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया। बीसलपुर से एक गेट खोलकर की जा रही 600 क्यूसेक पानी की निकासी बारिश का दौर थमने के बाद भी बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। वर्तमान में बीसलपुर बांध का एक गेट 0.10 मीटर (गेट-9) खोलकर 601 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 2.80 मीटर पर बह रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला: 'लोकतंत्र की आत्मा पर चोट, अब ये देश की लड़ाई!'
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भीˈ कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
सांसदों को हिरासत में लेना लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन: अनुराग ढांडा
क्या सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है चुनाव आयोग : उद्धव ठाकरे
सीएम प्रेम सिंह तमांग न्यायपालिका के फैसले का कर रहे अपमान : कृष्णा खरेल