लखनऊ,19 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी की नेता व नई दिल्ली से लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि अपने राजनीतिक हितों के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव का कुछ राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव अपने आप में एक नीति है. एक विचार है और एक समाधान है. वह लखनऊ में एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी.
बांसुरी स्वराज ने कहा कि समाधान के बढ़ते चुनावी खर्च का जहां जीडीपी का 1.5 प्रतिशत सिर्फ चुनावों में खर्च होता है. किसी भी चुनाव के प्रबंधन में जितनी भी चुनौतियां आती हैं उसका बहुत ही सरल और आसान समाधान एक राष्ट्र एक चुनाव में हैं. इसका 32 दलों ने समर्थन किया है. केवल 15 राजनीतिक दलों ने अपने राजनीतिक हितों के कारण लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
बांसुरी स्वराज ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दायर की गयी चार्जशीट सत्ता के दुरूपयोग का एक बहुत ही गंभीर उदाहरण है. यह कांग्रेस की पुरानी सोच को दर्शाता है. जहां वह सेवा की आड़ में सार्वजनिक संस्थाओं का दुरूपयोग करती है और उन्हें अपने स्वयं के धन को बढ़ाने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग करती है. इस मामले की जांच करना बहुत जरूरी है ओर कांग्रेस पार्टी को देश की जनता के सामने और 25 अप्रैल को अदालत के सामने जवाब देना है.
/ बृजनंदन
You may also like
गाजियाबाद में महिला ने पति पर शराब के नशे में क्रूरता का आरोप लगाया
मुंडन की परंपरा: परिवार में मृत्यु के बाद इसका महत्व
दिल्ली के जीबी रोड पर सेक्स वर्कर्स की दर्दनाक कहानियां
एक रात और 70 मर्द.. मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है… दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आप बीती… ∘∘
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats