Next Story
Newszop

चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों से संवाद जारी, मयावती के नेतृत्व में बसपा प्रतिनिधियों से की मुलाकात

Send Push

image

नई दिल्ली, 6 मई . निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधियों से मुलाकात की. यह बैठक निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ नियमित और रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देने की पहल का हिस्सा है.

निर्वाचन आयोग ने हाल ही में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ संवाद की एक नई श्रृंखला शुरू की है. इससे राजनीतिक दलों के प्रमुख सीधे आयोग से अपने सुझाव और चिंताएं साझा कर सकते हैं. आयोग का कहना है कि उसका प्रयास सभी संबंधित पक्षों के सहयोग से चुनावी प्रक्रिया को मौजूदा कानूनी ढांचे के तहत अधिक मजबूत बनाना है.

अब तक देशभर में चुनाव से जुड़े विभिन्न स्तरों पर 4,719 सर्वदलीय बैठकें की जा चुकी हैं, जिनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 40, जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 800 और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 3,879 बैठकें शामिल हैं. इन बैठकों में 28 हजार से अधिक राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है.

—————

/ अनूप शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now