नई दिल्ली, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बाद उनकी पत्नी कोटा नीलिमा के भी दो अलग-अलग पते से वोटर कार्ड का दावा किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
बुधवार को भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा कि राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बिना पर्याप्त जाँच-पड़ताल के ईमानदार वोटरों को निशाना बनाकर उनकी छवि धूमिल कर दी- यहाँ तक कि उनकी पहचान बिना अनुमति उजागर करके उन्हें खतरे में डाल दिया। फिर भी, उन्होंने इस चौंकाने वाले खुलासे पर चुप्पी साध रखी है कि उनके एक करीबी सहयोगी के पास दो एपिक कार्ड हैं। क्या सिर्फ़ वही? बिल्कुल नहीं।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता कोटा नीलिमा, जो तेलंगाना के खैरताबाद (60) विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहीं और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की पत्नी हैं, उनके पास भी दो सक्रिय एपिक कार्ड हैं- एक खैरताबाद में और दूसरा नई दिल्ली में पंजीकृत।
उन्होंने विवरण देते हुए दावा किया कि 2023 शपथपत्र एवं मतदाता सूची के अनुसार कोटा नीलिमा खैरताबाद विधानसभा से वोटर हैं। इसके साथ उनके पास नई दिल्ली में भी एक और एपिक है। उन्होंने कहा कि अब यह साफ़ हो गया है कि कांग्रेस नेताओं के पास एक से अधिक एपिक नंबर हैं और वे एक से अधिक स्थानों पर मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। जो लोग “वोट चोरी” में लिप्त हैं, वही आम नागरिकों को बदनाम कर रहे हैं और हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों को कमज़ोर कर रहे हैं।
अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी अपने ही करीबी सहयोगियों और सार्वजनिक पद की आकांक्षा रखने वालों से जुड़ी इन आपराधिक गतिविधियों से खुद को अलग नहीं कर सकते। उन्हें इस पर बोलना ही होगा और चुनाव आयोग को इसकी जाँच करनी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
Astrology Tips – मकर राशि वालों का ऐसा रहेगा आज का दिन, आइए जानें
Health Tips- दो अंडे में इतनी रोटी के बराबर होती हैं एनर्जी, जानिए पूरी डिटेल्स
अजमेर में भारी बारिश का कहर: तालाब की पाल टूटी, कॉलोनियों में भरा 10 फीट पानी, गाड़ियां डूबीं, सैकड़ों लोग संकट में
Mobile Number Tips-क्या पसंदीदा पुराना नंबर फिर से चालू करना हैं, जानिए इसकी प्रक्रिया
T20I Tri Series: फखर जमान और अबरार अहमद का धमाल, पाकिस्तान ने यूएई को 31 रन से हराकर किया फाइनल की रेस से बाहर