Next Story
Newszop

खालसा एलुमनी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने दर्ज की जीत

Send Push

नई दिल्ली, 24 अप्रैल . पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी और बास्केटबॉल टूर्नामेंट में हॉकी के पुरुष वर्ग के अंतिम लीग मैच में एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी ने हंसराज कॉलेज को 2-1 से हरा दिया. खालसा कॉलेज एलुमनी की तरफ से सूरज ने 2 गोल और हंसराज कॉलेज से एकमात्र गोल सागर ने किया. प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हंसराज कॉलेज के खिलाड़ी सागर को मिला.

इसी तरह महिला वर्ग के राउंड रोबिन लीग मैच में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने भारती कॉलेज को 4-0 से हराया. श्रुति, मनीषा, सोनिया और अंजलि ने एक- एक गोल किया. प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड विजय टीम की अंशु को मिला.

सेमीफाइनल मुकाबले तय

बास्केटबॉल टूर्नामेंट के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में रामजस कॉलेज का गार्गी कॉलेज के साथ और लेडी श्रीराम कॉलेज का श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के साथ मुकाबला होगा. पुरुष वर्ग में एसजीटीबी खालसा कॉलेज का हंसराज कॉलेज और एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी का किरोड़ी मल कॉलेज से मुकाबला होगा.

हॉकी के पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में एसजीटीबी खालसा कॉलेज का मैच एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी से और श्याम लाल कॉलेज का इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज से मुकाबला होगा.

—————

/ वीरेन्द्र सिंह

Loving Newspoint? Download the app now