कोलकाता, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने शुक्रवार को राज्यभर के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 35 हजार 726 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है।
कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित इस नोटिस में राज्य सरकार की आरक्षण नीति के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 17 प्रतिशत कोटा भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी पद रखे गए हैं।
जारी जानकारी के अनुसार, कुल 35 हजार 726 रिक्तियों में से 12 हजार 514 पद कक्षा 11 और 12 के लिए निर्धारित हैं, जबकि 23 हजार 212 पद कक्षा नौ और 10 के लिए रखे गए हैं।
यह अधिसूचना ऐसे समय में आई है जब हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें राज्य सरकार की ओबीसी नीति के तहत शिक्षकों की नियुक्तियों को चुनौती दी गई थी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
GST Effect on Education: राजस्थान में कॉपी-पेंसिल सस्ती हुई पर कागज महंगा, छात्रों और पेरेंट्स की बढ़ी टेंशन
अभिनेत्री कावेरी प्रियम ने बताया, क्यों आकर्षक लगा उन्हें 'दूरियां' का किरदार
रानी चटर्जी ने बनारसी साड़ी में दिखाया रॉयल अंदाज, कहा- 'मुझे परदेसिया की तारीफ चाहिए'
'अगर मुझे इज्जत मिले, तो कुछ भी हासिल हो सकता है' – श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की अगुवाई करने पर कहा
अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में उत्तर कोरिया की छलांग, उच्च शक्ति वाले ठोस ईंधन इंजन का परीक्षण