विशाखापट्टनम, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । लगातार चौथी जीत के साथ दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली ने अपने स्टार रेडर आशू मलिक (16) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सीजन के 23 मैच में बंगाल को 45-34 से हराया। यह बंगाल की लगातार तीसरी हार है।
आशू को अजिंक्य पवार (8) और नीरज नरवाल (6) का अच्छा साथ मिला जबकि बंगाल के लिए देवांक दलाल (12) को विश्वास एस (9) औऱ मनप्रीत (4) ही थोड़ा सहयोग कर सके। बंगाल का डिफेंस खराब खेला जबकि दिल्ली ने मिलेजुले प्रदर्शन के साथ यू मुंबा को अंक तालिका के शीर्ष से बेदखल कर दिया।
बड़े सितारों की जंग में सुरजीत ने पहली रेड पर देवांक को लपक लिया। नीरज के बोनस के बाद विश्वास ने फजल का शिकार कर देवांक को रिवाइव करा लिया। आते ही उन्होने बोनस ले स्कोर 2-2 किया लेकिन नीरज ने दो अंक की रेड के साथ दिल्ली को 4-2 से आगे कर दिया। रिवाइवल के बाद देवांक ने लगातार तीन अंक लिए जबकि आशू ने लगातार तीन अंक के साथ अच्छा जवाब दिया। इस बीच देवांक ने दूसरी बार सुरजीत का शिकार कर हिसाब बराबर किया।
अगली रेड के लिए अजिंक्य आए औऱ सुपर रेड के साथ स्कोर 10-6 कर दिया। देवांक रुक नहीं रहे थे। अगली रेड पर उन्होंने फजल को बाहर किया। फिर बंगाल ने नीरज को लपक डिफेंस में पहला अंक लेकर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 9-10 कर दिया। ब्रेक के बाद देवांक ने दिल्ली को सुपर टैकल की स्थिति में डाल स्कोर बराबर कर दिया। अगली रेड पर अजिंक्य ने देवांक को सुपर टैकल कर स्कोर 12-10 कर दिया।
इसके बाद अजिंक्य ने दो अंक की रेड के साथ बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। आशू यहां से बंगाल को बैकफुट पर लाए और पहले आलआउट के साथ दिल्ली ने 21-11 की लीड ले ली। बीते पांच मिनट में दिल्ली ने तीन के मुकाबले 11 अंक लिए। इस बीच देवांक ने सुरजीत को तीसरी बार आउट किया लेकिन नीरज ने उन्हें रिवाइव करा लिया। हाफटाइम से ठीक पहले देवांक ने सुरजीत को फिर आउट कर स्कोर 14-23 कर दिया।
हाफटाइम के ठीक बाद देवांक ने सुपर-10 पूरा किया। अगली रेड पर सुरजीत ने देवांक को लपकते हुए बदला पूरा कर लीड 11 की कर दी। संदीप ने हालांकि मनप्रीत को लपक उन्हें रिवाइव करा लिया। इस बीच आशू ने चौथा सुपर-10 पूरा किया। मनप्रीत ने अपनी अगली रेड पर फजल को आउट कर फासला 8 का कर दिया। बंगाल के डिफेंस ने इसके बाद पहली बार आशू का शिकार कर 21-28 के स्कोर पर दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन कर दिया।
दिल्ली ने हालांकि देवांक को सुपर टैकल कर लिया। इसके बाद नीरज ने सुपर रेड के साथ दिल्ली को न सिर्फ 33-22 से आगे किया बल्कि बंगाल के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। बंगाल इसका लाभ नहीं ले सके क्योंकि ब्रेक के बाद दिल्ली ने दूसरा आलआउट लेकर 40-25 की लीड ले ली। आलइन के बाद बंगाल ने 1 के मुकाबले 4 अंक लेकर वापसी शुरू की और इस क्रम में दिल्ली को आलआउट के करीब भी ले आए लेकिन उनका प्रयास अधूरा रह गया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
UPSSSC PET 2025 Answer Key जारी, ऐसे करें डाउनलोड और जानें रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारी
बेवफा पत्नी का खौफनाक प्लान: पति की छाती पर चढ़ा प्रेमी, प्राइवेट पार्ट पर हमला, पत्नी बोली- खत्म कर दो सिद्दू!
रेलवे में स्थायी नौकरी का सुनहरा अवसर, आवेदन की आखिरी तारीख कल
AFG vs HK: करीम जनत ने कर दिया कमाल, बाउंड्री के पास डाइव करके एक हाथ से लपका बवाल कैच; देखें VIDEO
उपराष्ट्रपति चुनाव में दी गई राष्ट्रहित को प्राथमिकता : दिलीप जायसवाल