राजौरी, 19 अप्रैल . तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश ने राजौरी के कालाकोट उप-जिले में तबाही मचा दी है जिससे दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं और व्यापक पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में कालाकोट तहसील और मोगला ब्लॉक शामिल हैं जहां तेज हवाओं ने पूरे इलाके को तहस-नहस कर दिया है. प्रशासन ने कालाकोट उपजिला के ब्लॉक मोगला में बचाव अभियान के लिए कई टीमों का गठन किया है. इसी बीच अगले 48 घंटों के लिए क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि आगे भी मौसम खराब रहने का अनुमान है.
इससे बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. पेड़ उखड़ने और बिजली के खंभे और केबल नष्ट होने से बिजली आपूर्ति लाइनें पूरी तरह से बाधित हो गई हैं. तूफान ने कालाकोट में एसकेएमई स्कूल की इमारत की छत को भी नुकसान पहुंचाया है.
/ सुमन लता
You may also like
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?
जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला अल्ट्रासाउंड देख डाक्टरों के उड़े होश ⑅
Mumbai Airport to Shut Down for Six Hours on May 9 for Runway Maintenance
बेटी ने 12 साल तक मां को दी सैलरी, खाता देखने पर हुआ बड़ा सदमा
अनुराग कश्यप और कमल हासन के बीच ब्राह्मण विवाद: बॉलीवुड से साउथ तक चर्चा