गोरखपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत सरकार के पूर्व गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयन्ती पर भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकालेगी. पदयात्रा के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय भावना से जोड़ने का काम किया जाएगा.
उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने क्षेत्रीय कार्यालय पर गोरखपुर जिला इकाई द्वारा आयोजित सरदार पटेल की 150 वीं जयन्ती समारोह की तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए कही. इसके उपरांत वह गोरखपुर जिला व महानगर इकाई की ओर से सर्किट हाउस में संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया के बन्धुओं से भी मुखातिब हुए.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल का देश की अखंडता के लिये किया गया कार्य गौरवशाली है. उन्होंने आज़ादी के बाद स्वतंत्र 520 देशी रियासतों का भारत मे विलय करा करके ऐतिहासिक काम किया. भाजपा संगठन सरदार पटेल जी जयन्ती पर 31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी का आयोजन कर देश की एकता का संदेश देती है. सरदार पटेल की इस बार 150वी जयन्ती है जिसको व्यापक स्तर पर समारोह के रुप में मनाने की भाजपा ने तैयारी की है. उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक जिला स्तर पर पदयात्राएं निकाली जाएंगी. हर विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालने की योजना है. पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहैल बनाने के लिए स्कूल कालेजों में अलग अलग प्री इवेंट गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इसमें निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन शामिल है इस दौरान युवाओं के बीच नशा मुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन के अलावा गर्व से स्वदेशी का संकल्प भी दिलाया जाएगा.
पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा चित्र पर श्रद्धाञ्जलि दी जाएगी, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

हाथ-पैर तोड़ने से बेहतर था मार देते… अनुज चौधरी और मशकूर रजा का Audio Viral, यूट्यूबर बोला- जब तक न्याय नहीं मिलेगा चैन से नहीं बैठूंगा!..

सतीश शाह ने अल्जाइमर से पीड़ित पत्नी के लिए करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट, मौत से पहले पहले सचिन को किया मैसेज

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, 'बातचीत सफल ना हुई तो अफ़ग़ानिस्तान के साथ खुली जंग छिड़ जाएगी'

PM मोदी को गले लगाकर घोंपा छूरा…चीन ने एक बार फिर की घटिया हरकत, बाॅर्डर पर बढ़ेगा तनाव!!..

'मां के पास जाना है, पासपोर्ट रख लिया है और मारने की धमकी दे रहा है'; Viral Video पर सऊदी पुलिस ने क्या कहा?!..




