हाथरस, 19 अप्रैल . चांदी लूट मामले में पुलिस ने आखिरी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. सादाबाद थाना पुलिस ने आरोपी लाला उर्फ टिंकू को मई खन्दौली मार्ग से पकड़ा है. उसके पास से लूटी गई चांदी में से डेढ़ किलो चांदी और एक स्कूटी बरामद हुई है.
घटना 27 मार्च 2025 की है. ईश्वरी प्रसाद अपने साथी राकेश कुमार के साथ आगरा से 5 किलो चांदी खरीदकर लौट रहे थे. देवो रिसॉर्ट के पास मई रोड पर बदमाशों ने उनसे चांदी से भरा थैला लूट लिया था. पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर तीन टीमें और स्वाट टीम मामले की जांच में लगी थीं. 2 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी कन्हैया और चंदू उर्फ चंद्रकांत घायल हुए. इसी दौरान एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. 3 अप्रैल को चौथे आरोपी कल्ला उर्फ कल्याण सिंह को पकड़ा गया. पूछताछ में पांचवें आरोपी लाला उर्फ टिंकू का नाम सामने आया. वह आगरा के ट्रांस यमुना इलाके का रहने वाला है. 18 अप्रैल को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी के पास से लूटी गई चांदी का एक हिस्सा और घटना की रेकी में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हुई है. थाना प्रभारी ने शनिवार काे बताया कि मामले के सभी आरोपित जेल में हैं.
—————
/ मदन मोहन राना
You may also like
IPL 2025: KKR vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
23 साल के Abdul Samad ने नहीं किया Sandeep Sharma का लिहाज़, 5 गेंदों में ठोके 4 मॉन्स्टर छक्के; देखें VIDEO
भाजपा के पूर्व सांसद ने सपा कार्यकर्ता पर लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप
आज से दिल्ली में दौड़ेंगे 1,111 जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर, दावा- पानी की बर्बादी और चोरी पर लगेगी लगाम
महाराष्ट्र में 40 लाख के इनामी चार नक्सली गिरफ्तार