अगली ख़बर
Newszop

उत्तराखंड में पुलिस ने 62 स्थानों पर निकाला फ्लैग मार्च

Send Push

देहरादून, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली में लाल किले के समीप हुए विस्फोट के बाद Uttarakhand में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसी के तहत बुधवार को देहरादून सहित राज्यभर में कुल 62 स्थानों पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाले गए.

फ्लैग मार्च में पुलिस, पीएसी, क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और होमगार्ड के जवानों ने शहरों,बाजारों, प्रमुख धार्मिक स्थलों,बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त व सुरक्षा निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने में देने की अपील भी की.

राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सतर्क बनाने के उद्देश्य से व्यापक फ्लैग मार्च आयोजित किए गए. जिनमें हर की पैड़ी,ऋषिकेश,बद्रीनाथ धाम,देहरादून, रामनगर,हल्द्वानी,नैनीताल,रुद्रपुर,अल्मोड़ा,पौड़ी सहित सभी जिला मुख्यालयों के प्रमुख सार्वजनिक स्थल शामिल रहे.

एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में प्रेमनगर, ऋषिकेश, पटेलनगर, कोतवाली व राजपुर क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी के साथ मिलकर फ्लैगमार्च किया गया.

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें