कोलकाता, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . महानगर की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो रेल सेवाएं एक बार फिर बारिश के कारण प्रभावित हो गई हैं. Monday देर रात हुई भारी बारिश के बाद मंगलवार सुबह महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोवर स्टेशन के बीच सुरंग में पानी भर गया. ट्रैक पर जलजमाव इतना ज्यादा हो गया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहिद खुदीराम से मैदान स्टेशन तक मेट्रो सेवाएं रोकनी पड़ीं.
मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इस वक्त केवल मैदान तक मेट्रो चल रही हैं इसलिए यात्री केवल दक्षिणेश्वर से मैदान स्टेशन तक सफर कर सकते हैं. जलजमाव वाले हिस्से में पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है. अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही पानी पूरी तरह निकाल लिया जाएगा, सेवाएं सामान्य कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जा रही है.
गौरतलब है कि कोलकाता मेट्रो को शहर की धड़कन कहा जाता है और लाखों लोग रोजाना इससे सफर करते हैं. दुर्गा पूजा का समय होने की वजह से महानगर में भारी भीड़ है और सड़कों पर ट्रैफिक भी जाम रहती है. ऐसे में मेट्रो सबसे बड़ा सहारा है. इस समय मेट्रो सेवाएं बाधित होने से आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Wanindu Hasaranga ने एक हाथ से पकड़ा बवाल कैच, फटी रह गई Fakhar Zaman की आंखें; देखें VIDEO
Income Tax Audit Rules 2025: समय पर Submission और Penalty से बचने के Tips
पुरानी तस्वीरों को HD बनाने का जादू! जानें 7 Gemini AI कमांड जो बदल देंगे आपकी यादें
OMG! जम्हाई ले रही थी महिला, अचानक टूट गई रीढ़ की हड्डी, शरीर में हुआ लकवा
यूट्यूब पर विवादित वीडियो के चलते सरोज सरगम की गिरफ्तारी