Next Story
Newszop

झज्जर : पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

Send Push

झज्जर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पंजाब निवासियों के लिए रविवार को झज्जर से राहत सामग्री भेजी गई। इस सामग्री से भरे ट्रकों को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम हाल में बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार किए जा रहे किट बैग का अवलोकन किया। यह राहत सामग्री समाजसेवियों, दानवीरों, सामाजिक संगठनों ने प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भेजी है।

इस मौके पर भाजपा नेता धनखड़ ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ की त्रासदी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। वहां के लोगों के लिए कुछ राहत सामग्री जिला मुख्यालय से भेजी जा रही है जिसमें मेडिकल किट, बाल्टी, तिरपाल, मच्छरदानी, आटा, दाल, चीनी, चावल, जूते, चप्पल, सरसों तेल, मसाले आदि के साथ प्रतिदिन उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री उपलब्ध है। जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को प्रदान कर राहत पहुंचाने में मदद होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से इस संकट की घड़ी में प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाजसेवी, दानवीर, प्रशासन, सामाजिक संगठन, पार्टी कार्यकर्ता सभी आगे आ रहे हैं। संकट की घड़ी में पूरा देश पंजाब के लोगों के साथ खड़ा है।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा नेता दिनेश सेवामूर्ति, संजय कबलाना, समाजसेवी महेंद्र बंसल, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, पार्षद कमल गिरोत्रा, नीतिश उपाध्याय, नरेंद्र वत्स दुजाना के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, बीडीपीओ राजाराम, रेडक्रास सोसाइटी सचिव देवेंद्र चहल, सहायक सचिव पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारीण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now