भोपाल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने साेमवार काे मंत्रालय में विभागीय विषयों की समीक्षा की। उन्होंने फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक एवं ओ.टी. टेक्नीशियन के पदों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर 2025 तक पूर्ण करने के लिए ई.एस.बी. से समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। चिन्हित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सिविल अस्पतालों का संचालन आउटसोर्स पद्धति से करने के प्रस्ताव को मंत्रि-परिषद् के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी के निर्देश भी दिए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बंधपत्र चिकित्सकों की नियुक्ति और कार्यस्थल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीवा चिकित्सा महाविद्यालय में बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी तथा रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में प्राध्यापक पद सृजन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उन्नयन कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए आवश्यक प्रशासनिक अनुमोदन की कार्यवाही करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने यू.जी. एवं पी.जी. सीट्स अपग्रेडेशन, पीएम-अभीम एवं 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के लिए मासिक कार्ययोजना बनाने और सतत् समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्योपुर एवं सिंगरौली के नए चिकित्सा महाविद्यालयों के अनुबंध पुनरीक्षण कर किए गए कार्य का भुगतान और स्थायी विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तरुण राठी, प्रोजेक्ट संचालक नीरज कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
भारतीय फैंस के लिए आई अच्छी खबर, एशिया कप में खेलते दिख सकते हैं जसप्रीत बुमराह; पूरी खबर यहां
Aaj ka Mithun Rashifal 12 August 2025 : ग्रहों की चाल से मिथुन राशि वालों को मिलेगा बड़ा लाभ, पढ़ें आज का खास भविष्यफल
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय सूची, चार प्रमुख खिलाड़ी बाहर
जम्मू कश्मीर: बारामूला में 12000 से ज्यादा लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल पर 13 अगस्त को दिल्ली की यातायात व्यवस्था में बदलाव