भोपाल, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार 69वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी 17 वर्ष बालक-बालिका एवं बेसबाल 14 एवं 19 वर्ष बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन Saturday , 7 नवंबर से आगाम 11 नवंबर तक किया जा रहा है. हॉकी में बालक वर्ग में 9 संभाग एवं बालिका वर्ग में 8 संभाग की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. बेसबाल में बालक वर्ग में 9 संभाग एवं बालिका वर्ग में 8 संभाग की टीम भाग ले रही है. लगभग 450 बालक एवं 400 बालिकाएं तथा 100 से अधिक अधिकारी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बॉल-बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं टीआईटी स्कूल आनंद नगर एवं एनसीसी ग्राउंड भेल भोपाल में आयोजित की जाएगी. हॉकी की प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई सेंटर ग्राउंड गोरेगांव, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम मयूर पार्क लिंक रोड नंबर एक एवं ऐशबाग स्टेडियम में की जाएगी. सभी खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था भेल क्षेत्र के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में की गई है. प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 नवंबर को एनसीसी मैदान भेल भोपाल में दोपहर 12 बजे होगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

महिला विश्व कप की जीत पर आर्ट बनाई, सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को पड़ रहीं गालियां, जानिए क्यों हुए ट्रोल

लॉस एंजिल्स के एकेडमिक म्यूजियम में दिखाई जाएगी मेगास्टार ममूटी की 'ब्रह्म युग्म', बनी ऐसी पहली भारतीय फिल्म

ये चार चीज़ें, जो सिरदर्द में हो सकती हैं बहुत कारगर

क्या पेट्रोल और डीजल होगा महंगा, ग्लोबल तेल बाजार में बढ़ सकता है तनाव! जानें भारत की तैयारी?

तुम हयाती यानी माई लाइफ हो...मेट्रो में दाढ़ी वाले लड़के ने ऐसा क्या किया, लड़की ने खा ली साथ जीने-मरने की कसम





