इस्लामाबाद (पाकिस्तान), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले की बिरमल तहसील में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण गोलीबारी में एक महिला और कुछ बच्चों समेत कम से कम 11 लोग घायल हो गए। इसके अलावा बाजौर जिले की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 24 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह दुर्गम क्षेत्र है। इस वजह से विस्फोट की पुष्टि नहीं हो सकी है।
डान अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर में जानकारी दी है कि यह गोलीबारी करमाजी स्टॉप के पास उस समय हुई जब सेना एक प्रमुख आतंकवादी गढ़ पर कब्जा करने के लिए अभियान चला रही थी। सुरक्षा बल उस इलाके में दो नई चौकियां स्थापित करने में कामयाब रहे। गोलीबारी के सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाना के जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूरे दिन रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। कई घंटों तक परिवार अपने घरों में कैद रहे। गोलीबारी की वजह से वाना-आजम वारसाक रोड दोपहर करीब 1 बजे तक बंद रही। इस वजह से हजारों लोग वाना रुस्तम बाजार नहीं पहुंच पाए।
इसके अलावा, बाजौर की नवागई तहसील के सुदूर चारमांग क्षेत्र में हुए एक विस्फोट में 24 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह भी दावा है कि मारे गए लोगों में कई आतंकवादी भी शामिल हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, पहाड़ी इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुए इस विस्फोट में दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए। यह दुर्गम क्षेत्र है, इसलिए घटना की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी। बाजौर में इस समय आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सरबकाफ चल रहा है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी को जड़ से उखाड़ने के प्रयास के तहत जिले के कुछ हिस्सों को खाली करा लिया है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने दोनों घटनाओं पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
क्या आपके फोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई? जानिए इसके पीछे की सच्चाई!
राजस्थान की राजनीति में नया विवाद: 'वन स्टेट वन इलेक्शन' पर सरकार और चुनाव आयोग आमने-सामने, यहां जाने पूरी अंदर की कहानी
अर्थतंत्र की खबरें: मोदी, पुतिन समेत दुनिया के 20 नेता एससीओ शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग और सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा
अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का आयोजन ऐतिहासिक, तैयारियां पूरी: विजेंद्र गुप्ता
कुशीनगर में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर बने मदरसे पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई