हैदराबाद, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई की क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी हैदराबाद के उपनगर मेडचल केंद्र द्वारा संचालित एक दवा निर्माण कारखाने पर छापा मारा। इस दौरान 12,000 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाइयां ज़ब्त की गईं। इसके अलावा टीम ने मेडचल स्थित एमडी ड्रग्स कंपनी पर भी छापेमारी की और वहां भी बड़े पैमाने पर बनाई जा रही तीन तरह की दवाइयां ज़ब्त कीं। इनमें एक्सटीसी, मौली और एमडीएमए जैसी सबसे खतरनाक ड्रग्स पाई गईं। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुल 12 हजार करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की। विशेष रूपे से यह कंपनी मेफेड्रोन (म्याऊ म्याऊ) नामक नशीले पदार्थ का उत्पादन कर रही थी। टीम ने लगभग 32,000 लीटर कच्चा माल भी बरामद किया। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ड्रग निर्माण में शामिल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की है। इस दौरान पता चला कि हैदराबाद में बन रही ये ड्रग्स देश-विदेश में भेजी जा रही है। पिछले माह महाराष्ट्र पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को पकड़ा था। विदेशी नागरिक की जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने जांच शुरू की थी। विदेशी नागरिक के पास से 25 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स ज़ब्त की गई। छापेमारी में पुलिस ने 1,000 किलोग्राम केमिकल भी ज़ब्त किया। इस तरह महाराष्ट्र पुलिस ने आपूर्तिकर्ताओं, निर्माताओं और वितरकों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like
Nobel Prize In Literature 2025 : हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानिए किस कृति के लिए किया जाएगा सम्मानित
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'डूड' का ट्रेलर रिलीज, तुलना पर दिया जवाब
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर` क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, पांच नामों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव: ब्रहमपुर का अनोखा इतिहास, बाहरी उम्मीदवारों को नहीं मिलती जगह