हमीरपुर, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों जैसे बागवानी, पशु पालन, दुग्ध उत्पादन तथा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास अब धरातल पर दिखने लगे हैं। प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर कई किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं। इन्हीं प्रगतिशील किसानों में से एक हैं हमीरपुर जिला के दियोटसिद्ध क्षेत्र के गांव बाहल अर्जुन निवासी कृष्ण चंद, जिन्होंने समग्र खेती का एक उत्कृष्ट मॉडल स्थापित कर अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं।
करीब 40 कनाल पुश्तैनी भूमि के मालिक कृष्ण चंद पहले वेल्डिंग का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। खेती से बहुत अधिक आय नहीं होती थी। लेकिन सरकारी योजनाओं की मदद से उन्होंने खेती को ही अपनी आजीविका का मुख्य साधन बना लिया।
कृष्ण चंद ने मत्स्य पालन विभाग की योजना के तहत लगभग 14 लाख रुपये की लागत से एक मत्स्य तालाब बनाया, जिसमें से उन्हें 60 प्रतिशत (करीब 8.40 लाख रुपये) की सब्सिडी मिली। तालाब के लिए उन्होंने सौर ऊर्जा से चलने वाला पंप भी स्थापित किया। इसके साथ ही उन्होंने बागवानी विभाग से 85 प्रतिशत सब्सिडी पर पॉलीहाउस लगाकर फूलों की खेती भी शुरू की, जिससे उनके फूल दिल्ली तक पहुंच रहे हैं।
करीब ढाई साल पहले मुख्यमंत्री के आह्वान पर उन्होंने प्राकृतिक खेती भी शुरू की। अपने खेतों में मक्की और गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों के साथ-साथ मेंड़ों पर प्लम, आड़ू, खुमानी और अनार जैसे फलदार पौधे लगाए। इसके लिए उन्होंने साहीवाल नस्ल की गाय रखकर गोबर की खाद तैयार करने के लिए वर्मी कंपोस्ट पिट भी बनाए।
कमाई की बात करें तो फूलों की खेती से सालाना 3 से 4 लाख रुपये तक शुद्ध लाभ, मत्स्य पालन से लगभग 2.5 लाख रुपये की सालाना आमदनी की है।
उनका कहना है कि यह सब प्रदेश सरकार की योजनाओं और विभागीय मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया है। कृष्ण चंद ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यदि युवा अपनी पुश्तैनी भूमि का समुचित उपयोग करें और समग्र खेती को अपनाएं, तो न केवल उन्हें रोजगार मिलेगा, बल्कि वे दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर