राजगढ़,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आंकखेड़ी निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति का शव गांव के जंगल में मिला, जो गणेश विसर्जन की रात से लापता था। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्ट के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम आंकखेड़ी निवासी 62 वर्षीय भैरुलाल पुत्र मदनलाल का गांव के जंगल में शव मिला, जो गणेश विसर्जन की रात से गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति गणेश विसर्जन की रात को घर से खाना खाकर निकला था, परिजनों के तलाशने पर जंगल में मृतअवस्था में मिला। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
8वां वेतन आयोग कब? सरकार ने दिया बड़ा अपडेट, पढ़ें डिटेल!
10 को तुम्हारी सगाई` है आ जाना… पिता ने कार्ड भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड
गुरदासपुर में राहुल गांधी को बाढ़ प्रभावित गांवों में जाने से रोका गया, कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा
तमिलनाडु : क्षेत्रीय पार्टी पीएमके में कलह जारी, अंबुमणि को पार्टी से निकाला
'बिग बॉस-19' से बाहर होने पर नगमा मिराजकर ने कहा- दिल अभी भरा नहीं