Next Story
Newszop

देवरिया : टीनशेड डालते समय करंट की चपेट में आकर फाैजी समेत तीन की माैत

Send Push

image

देवरिया, 23 मई . लार थाना क्षेत्र के जनुआ गांव में शुक्रवार को घर के बाहर टीनशेड डालते वक्त बिजली के करंट की चपेट में आकर फौजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. पांच लोग झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर,मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल लिया.

जिलाधिकारी ने बताया कि जनुआ निवासी कृष्ण बिहारी पाण्डे के घर पर टीनशेड लगाया जा रहा था. इस दौरान टीनशेड में करंट उतर आया. देखते ही देखते एक दूसरे को बचाने के चक्कर में आठ लोग करंट से झुलस गये. सभी को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, डॉक्टर ने जनुआ के रहने वाले मोनू पाण्डेय (26), गुंजन (22) और पवन कुशवाहा (18) को मृत घोषित कर दिया. मोनू आर्मी में जवान था.

वहीं, झुलसे लोगों में सजाव निवासी छोटू विश्वकर्मा,जनुआ निवासी शत्रुधन पांडे (55), वेद प्रकाश पांडे (22), अजय (25) और कृष्ण बिहारी पाण्डे (50) का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजा.

/ ज्योति पाठक

Loving Newspoint? Download the app now