New Delhi, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए. इसी तरह डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही. वहीं एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है.
अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल नजर आया, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे. एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.58 प्रतिशत उछल कर 6,738.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 201.40 अंक यानी 0.89 प्रतिशत कि छलांग लगा कर 22,941.80 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर आज फिलहाल 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,792.62 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है.
अमेरिका की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा. एफटीएसई इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ 9,578.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,225.78 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.23 प्रतिशत उछल कर 24,207.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है. एशिया के 9 बाजार में से सात के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है. ताइवान के स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने के कारण आज ताइवान वेटेड इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एशियाई बाजार में इकलौता गिफ्ट निफ्टी आज फिलहाल 0.03 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ 25,952 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,428.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,310.71 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. कोस्पी इंडेक्स में आज जोरदार तेजी नजर आ रही है. फिलहाल ये सूचकांक 84.30 अंक यानी 2.19 प्रतिशत उछल कर 3,929.86 अंक के स्तर पर पहुंच गया है.
इसी तरह निक्केई इंडेक्स 716.39 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की छलांग लगा कर 49,358 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1313.05 अंक के स्तर पर, हैंग सेंग इंडेक्स 164.02 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,132 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,938.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like

कोरबा : बुका डैम में मछली पालन करने वाले युवक की डूबने से मौत, 20 फीट नीचे मिला शव

पूर्वांचल समाज की मांग पर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास छठ घाट पुनः शुरू : वीरेंद्र सचदेवा

मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

हद नौटंकी है... 'एक दीवाने की दीवानियत' देख थिएटर में बिलख पड़ी लड़की, वीडियो देख एक ने पूछा- कितने पैसे मिले?

IND vs AUS: भारत को तीसरा वनडे जीतने के लिए मिला 237 रन का लक्ष्य, हर्षित राणा ने झटके चार विकेट





