सिवनी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh और Maharashtra की सीमा पर स्थित सिवनी जिले के मेटेवानी चेक पोस्ट पर गुरुवार को वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. बताया जा रहा है कि चेक पोस्ट पर अधिकारियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली के चलते ड्राइवरों और कर्मचारियों के बीच तीखी बहस हुई, जिससे यातायात घंटों तक प्रभावित रहा. समाचार लिखे जाने तक जाम खुलना प्रांरभ हो गया था.
ड्राइवरों का आरोप है कि अवैध वसूली के बाद भी ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं जिससे उन्हें दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ट्रक चालकों ने कहा कि उन्हें जबरन पैसों की मांग की जाती है और भुगतान न करने पर वाहन रोके जाते हैं.
कई ड्राइवरों ने सिवनी जिले में हाल ही में पुलिस से जुड़े घटनाक्रम का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेशभर में परिवहन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से अवैध वसूली का सिलसिला जारी है. उन्होंने सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सूत्रों के अनुसार, जाम कई किलोमीटर तक फैला रहा और सैकड़ों वाहन फंसे रहे. यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक जाम खुलना प्रंारभ हो गया था.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और हनुमान बेनीवाल में तनातनी का मामला आया सामने, बात पहुंच गई हेलीकॉप्टर तक
Confirm Tatkal Ticket : दीवाली-छठ में ट्रेन का कन्फर्म सीट चाहिए? ये Tatkal टिप्स अपनाएं और परेशानी से बचे
Tata ला रही 2 साल में SUV की पूरी 'फौज', Hyundai और Maruti को देगी झटका!
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों` के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का प्रॉफिट हुआ डबल, डिविडेंड भी दे रही है कंपनी, FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी