जयपुर, 20 अप्रैल . उत्तरी हवाओं के असर से रविवार को प्रदेश के शहरों के पारे में गिरावट दौर जारी रहा. हालांकि प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्के व मध्यम बादल छाए रहे. बादलों के चलते लोग उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आए. जयपुर में भी सुबह से आसमान में धूल के गुब्बार के साथ हल्के बादल नजर आए. 42.2 डिग्री के साथ चूरू का दिन और 29.1 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही. आगामी दिनों में एक बार फिर पारे में उछाल देखने को मिलेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी हवाओं से प्रदेश के पारे में अब तक चला गिरावट का दौर थम जाएगा. पारा एक बार फिर 45 पार पहुंच जाएगा. खास तौर पर पश्चिम राजस्थान के शहरों में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का दौर देखने को मिलेगा.
जयपुर में छाए रहे हल्के बादल, पारा बढ़ा
जयपुर में रविवार को हल्के बादल नजर आए और आसमान में धूल के गुब्बार देखने को मिले. जयपुर के पारे में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जयपुर के दिन और रात के पारे में 0.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जयपुर का अधिकतम तापमान 41.5 और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
चूरू 42.2
कोटा 42.1
वनस्थली 41.9
चित्तौड़गढ़ 41.8
पिलानी 41.7
धौलपुर 41.7
जयपुर 41.5
श्रीगंगानगर 41.2
—————
/ राजेश
You may also like
पुण्य नहीं पाप है इन 5 चीजों का दान, राजा भी बन जाता है फकीर. रूठ जाती है मां लक्ष्मी ∘∘
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर, आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व, एक तो है दैत्यों का राजा‹ ∘∘
नरक की यात्रा: 3 मिनट के लिए मरा' शख्स,बताया कैसा था वहां का भयानक मंजर, जानें कहानी ∘∘
भारत के इस गांव में घुसते ही हाथ में लेने पड़ते हैं जूते-चप्पल, तपती गर्मी में नंगे पैर घूमते है ∘∘
पांडवों ने कौन से 5 गांव मांगे थे, जिन्हें दुर्योधन के ना देने पर हुआ था महाभारत का युद्ध ∘∘