मथुरा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मथुरा जनपद के श्रीकृष्ण चंद गांधी इंटर कॉलेज में चल रहे अखिल Indian विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के अभ्यास वर्ग के समापन साेमवार काे हुआ. इस दाैरान आगामी सत्र के लिए जिला, तहसील एवं महानगर की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई.
अभाविप महानगर की नवीन कार्यकारिणी में डॉ. गोपेश ठाकुर अध्यक्ष और सर्वेंद्र जसावत को मंत्री बनाया गया. डॉ. जसवंत सिंह, जितेंद्र चौधरी, राकेश पचौरी को उपाध्यक्ष, उमंग अग्रवाल, कपिल उपाध्याय, दीपक शर्मा, राजा सिसोदिया, अमन पांडे, तान्या बारोलिया को सहमंत्री बनाया है.
इसके अलावा तुषार कटारा सोशल मीडिया संयोजक, सुमित लालवानी मीडिया संयोजक, अतुल शर्मा एसएफडी संयोजक, शुभम पाल एसएफएस संयोजक, हिमांशु गौड़ खेलो भारत संयोजक, हिमांशी सक्सेना राष्ट्रीय कलामंच संयोजक, सक्षम तिवारी, महेश कुमार, सोनम त्रिपाठी, निशा सैनी और हीरोलाल वर्मा सदस्य बनाए गए हैं.
इसी तरह जिला कार्यकारिणी में अनंत चौधरी जिला एसएफडी संयोजक, अमित सारस्वत जिला एग्रोविजन संयोजक, निशांत ठाकुर जिला मीडिया संयोजक, विष्णु उपाध्याय जिला एसएफएस संयोजक, प्रेरणा शर्मा जिला राष्ट्रीय कलामंच संयोजक और राज पांडे जिला खेलो भारत संयोजक बनाए गए हैं. शिवम भारद्वाज छाता तहसील, विष्णु उपाध्याय गोवर्धन तहसील, मयंक सोलंकी महावन तहसील, कुशपाल मथुरा-सदर तहसील और दीपक शर्मा को मांट तहसील का संयोजक बनाया गया है.————–
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
Electrolyte Boost: काला नमक वाला नींबू पानी देगा गर्मी से Instant Relief
नई तकनीकी वीडियो सामग्री का आगाज़
IND vs WI 2025: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले नेट्स पर पसीना बहाती दिखी टीम इंडिया, बुमराह, कुलदीप और अक्षर को मिला आराम
सुशीला कार्की की अंतरिम सरकार पर भड़की नेपाली कांग्रेस पार्टी, बदले की राजनीति न करने की दी चेतावनी
अनुपम खेर ने इटली के काउंसल जनरल से की मुलाकात, साझा किया अनुभव