रांची, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के नगर निकाय चुनाव में ओबीसी (अदर बैकवर्ड क्लासेस) वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण मिल सकता है. वहीं चुनाव में एससटी (शिडयूल ट्राइब्स) और एससी (शिडयूल कास्टल) को कुल 36 प्रतिशत आरक्षण मिलने के आसार हैं. इसे लेकर मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मैराथन बैठक हुई. बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी.
कैबिनेट में हुए फैसले की जानकारी कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने दी. कैबिनेट सचिव ने बताया कि निकाय चुनाव में आरक्षण की कुल सीमा 50 प्रतिशत रहेगी.
उन्होंने बताया कि नगरपालिका निर्वाचन (आम) में पिछले वर्गों के लिए डेडीकेटेड कमीशन (पिछले वर्गो के लिए राज्य आयोग, Jharkhand) से प्राप्त
अनुंशसा एवं पिछले वर्गों के आरक्षण के प्रतिशत का निर्धारण तथा Jharkhand नगरपालिका निर्वाचन और चुनाव याचिक नियमवली-2012 में
संशाेधन की स्वीकृति दी गयी.
कैबिनेट में निकाय चुनाव से लिए गये फैसलों की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी. कैबिनेट सचिव ने बताया कि कैबिनेट की ओर से तय की गई सीमा को चुनाव में सभी जिलों की जनसंख्या के अनुपात के आधार पर तय होगा.
सारंडा में एक किलोमीटर का क्षेत्र होगा इको सेंसेटिव जोन
कैबिनेट में सारंडा वनक्षेत्र के 314 वर्ग किमी में वन्यजीव अभयारण्य बनाने और एक किमी के क्षेत्र में इको सेंसेटिव जोन (ईएसजेड) के रूप में तब्दील करने का फैसला लिया गया.
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सारंडा के जंगलों में रहनेवाले दुर्लभ और लुप्तप्राय जीवों और वनस्पतियों को संरक्षित करने का आदेश दिया था. साथ ही इसे लेकर Jharkhand उच्च न्यायालय ने भी सख्त रूख अपनाते हुए सरकार को निर्देश दिया है.
राज्यकर्मी और पेंशनभोगियों को दिवाली को तोहफा, बढा डीए
राज्य सरकार ने राज्यकर्मी और पेंशनभोगियों को दिवाली का तोहफा दिया है. कैबिनेट में राज्यकर्मी और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता (डीए) में तीन प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया गया. अब राज्यकर्मी और पेंशनभोगियों को 55 प्रतिशत की जगह 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. बढा हुआ महंगाई भत्ते का लाभ एक जुलाई 2025 से प्रभावी होगा.
जारी
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
पहले ऑस्ट्रेलिया से मिली दिल तोड़ने वाली हार, अब भारतीय महिला टीम पर आईसीसी ने लिया एक्शन
बिहार चुनाव: मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मिला टिकट, भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
राशिद खान एक बार फिर बने वनडे के नंबर 1 गेंदबाज, वहीं कुलदीप ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
सीएम योगी के निर्देश पर मिलावटखारों पर एक्शन, अब तक 2993 क्विंटल मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त
शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें : जिलाधिकारी