Prayagraj, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मैटकेयर ने Uttar Pradesh में वाराणसी के बाद Prayagraj के सिविल लाइन में अपने दूसरे हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया है. sunday की सायं कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया. उन्होंने बताया कि यहां गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं तथा हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के लिए विशेषज्ञ देखभाल, एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर और एडवांस नियोनेटल सर्विसेज उपलब्ध करवायी जा रही हैं.
नन्दी ने कहा कि Prayagraj में गुणवत्तापूर्ण मेटरनिटी एंड नियोनेटल केयर की बढ़ती मांग को देखते हुए मैटकेयर की यह पहल सराहनीय है. यह समर्पित हॉस्पिटल आपातकालीन स्थितियों में परिवारों को सुरक्षित और शीघ्र देखभाल उपलब्ध कराएगा. मैटकेयर हॉस्पिटल में एडवांस इंडक्शन और डिलीवरी रूम, मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर तथा लेवल थर्ड एनआईसीयू की सुविधा है. इसके साथ ही अन्य व्यापक सुविधाएं भी उपलब्ध करवायी जाएंगी.
पूर्णकालिक डायरेक्टर और सीईओ इन्दिरा आईवीएफ डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने कहा कि हर माँ और शिशु को गुणवत्तापूर्ण, विशेषज्ञ-नेतृत्व वाली और अपनेपन के साथ देखभाल प्राप्त होनी चाहिए. आईवीएफ विशेषज्ञ एंड सेंटर हेड इन्दिरा आईवीएफ Prayagraj डॉ. अंजलि शर्मा ने कहा कि गर्भधारण से लेकर शिशु के जन्म तक का सफर परिवारों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. मैटकेयर जैसी समर्पित सुविधा मां और शिशु की इस यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाएगी.
मैटकेयर वेलनेस Prayagraj सेंटर हेड डॉ. सुएबा एफ. हुसैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य चिकित्सा उत्कृष्टता के उच्चतम स्टेण्डर्ड को बनाए रखते हुए व्यक्तिगत उपचार प्रदान करना है. एनआईसीयू यूनिट हेड Prayagraj डॉ. राहुल जयसवाल ने कहा कि नवजात शिशु की देखभाल में सटीकता, सतर्कता और अपनेपन की आवश्यकता होती है.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत
भारत का सेवा क्षेत्र सितंबर में स्थिर, PMI 60.9 पर; कारोबारियों में बढ़ा भरोसा
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
Maharishi Valmiki Jayanti 2025: Public Holiday Announced in Uttar Pradesh and Delhi