बोकारो, 21 अप्रैल . झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड पुलिस के साथ सोमवार को हुई मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए. पुलिस मुख्यालय के अनुसार, यह मुठभेड़ बोकारो के लुगू पहाड़ की तलहटी में सोसो टोला के निकट हुई. इसमें आठ नक्सली मारे गए . नक्सलियों में से कई के इनामी होने की भी सूचना है. मुठभेड़ एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते के साथ हुई है. मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए.
झारखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार, नक्सलियों के एक बड़े दल के इलाके में ठहरने की सूचना पर अभियान के लिए निकले सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने फायरिंग की. इसके बाद जवाबी हमले में झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग की. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते के साथ यह मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में विवेक के कई साथियों के मारे जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार जंगल से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. सभी की पहचान की कोशिश की जा रही है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि आठ नक्सली मारे गए है. मुठभेड़ जारी है. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट, लेकिन दिल से अपने! जेडी वेंस का दिल्ली में दिखा देसी अंदाज़..
Oppo K13 Launched in India: Packed with 7,000mAh Battery, Snapdragon 6 Gen 4, and Gen-Z Features
नीतीश कुमार सत्ता के लिए भाजपा के पाले चले गए हैं : अखिलेश प्रसाद सिंह
डांस की दीवानी सुम्बुल तौकीर करना चाहती हैं इस खास प्रोजेक्ट पर काम, बोलीं- 'ये मेरे लिए सुकून'
'आप' नेताओं का भाजपा में जाना अनैतिक, निशिकांत के बयान सांप्रदायिक: संदीप दीक्षित