रांची, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
कुडुख लिटरेरी सोसायटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली की संयुक्त तत्वावधान में झारसुगुड़ा, ओडिशा में आयोजित 18वें राष्ट्रीय कुडुख सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन के दूसरे दिन Saturday को मुख्य रूप से रांची स्थित जेएन कॉलेज धुर्वा के कुडुख विभाग के प्रोफेसर अरुण अमित तिग्गा को सोसायटी की ओर से बेस्ट पीएचडी अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया.
अमित तिग्गा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर से शुरू होनेवाले इस सम्मेलन का समापन आगामी 26 अक्टूबर को होगी. इस सम्मेलन में Jharkhand के 56 प्रतिभागी शामिल हुए है. मौके पर झारखंंड चैप्टर चीफ सह केसीबी कॉलेज, बेड़ो के कुडुख प्रो धीरज उरांव, रांची विश्वविद्यालय, रांची से विश्वविद्यालय कुडुख विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बन्दे खलखो, जेएन कॉलेज धुर्वा के कुडुख डॉ अरूण अमित तिग्गा, डोरंडा कॉलेज, डोरंडा के कुडुख प्रो विकास उरांव, बीएस कॉलेज लोहरदगा के कुडुख प्रो ब्लासियुस पन्ना, केओ कॉलेज गुमला के कुडुख प्रो प्रेमचंद उरांव, मांडर कॉलेज के कुंड़ुख़ प्रो सुषमा कुजूर और रांची विश्वविद्यालय कुडुख विभाग के शोधार्थी सुखराम उरांव, कृष्णा उरांव, जगदीश उरांव सहित विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

तुर्की नहीं करवा पाया तालिबान-पाकिस्तान में समझौता, 9 घंटे की बैठक बेनतीजा, क्या अफगानिस्तान पर हमला करेगी मुनीर आर्मी?

सोना और कैश देखकर आया लालच, मालिक के घर में ही कर दिया हाथ साफ, लाल बैग से खुल गई पोल

मोहरों के माहिर खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर दिब्येंदु बरुआ, शतरंज की बिसात पर बिखेरा जलवा

पेरिस में लूवर म्यूज़ियम से चोरी करने के मामले में दो संदिग्ध गिरफ़्तार

बिहार चुनाव के बीच ओवैसी की पार्टी को तहस-नहस करने पर उतारू लालू! विधायकों के बाद वर्कर को भी तोड़ रही आरजेडी




