–प्रो. वीके राय बने कला संकाय के अध्यक्ष
प्रयागराज, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को डॉ. रमाकान्त ने विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष का कार्यभार तथा प्रो. वीके राय ने कला संकाय के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ रमाकान्त को प्रो. हर्ष कुमार ने पद्भार ग्रहण करवाया तथा प्रो. अनामिका राय ने प्रो वी के राय को पद्भार हस्तांतरित किया।
इविवि के डॉ अमित शर्मा ने बताया कि डॉ. रमाकान्त ने स्नातक, परास्नातक एवं डी0फिल0 की उपाधि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही प्राप्त की है। डॉ. रमाकांत ने अपने अध्यापन जीवन की शुरूआत गर्वमेन्ट पी0जी0 कालेज, बागेश्वर, उत्तराखंड से की। इसके बाद नागरिक पी0जी0 कालेज, जंघई, जौनपुर के प्राचीन इतिहास विभाग में लगभग 22 वर्षो तक शिक्षक रहे। वे 2022 से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। कार्यभार ग्रहण करने के समय डॉ. रमाकांत ने कहा कि वे विभाग में अध्ययन एवं अध्यापन के साथ शोध गतिविधियों पर विशेष ध्यान देंगे।
–प्रो. वीके राय बने कला संकाय के अध्यक्ष
पीआरओ ने बताया कि राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रो. वीके राय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला संकाय के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। प्रो. वीके राय राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान राजनीतिशास्त्र विभाग को एक्सीलेंस अवार्ड भी मिला था। डॉ. वीके राय ने अपनी शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही ग्रहण की है। वे विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर रहे हैं। इनके पद्भार ग्रहण के दौरान विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और कला संकाय के शिक्षकगण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
दो साल की मासूम के साथ चाचा ने किया रेप, पिता को सुनाई आपबीती तो उड़े होश
Cricket News : टी20 का हीरो, वनडे का विलेन! ब्रेविस की खराब फॉर्म पर उठ रहे सवाल
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्मˈˈ हो जाती है यह बीमारी
'मुझे ज्यादा समय तक बाहर बैठना पड़ा, जिससे मैं परेशान हो गया' रिटायरमेंट को लेकर आर अश्विन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
कानपुर: तेज रफ्तार डंपर ने दो युवकों को कुचला, एक की मौत