Next Story
Newszop

भाकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 24 अगस्त से

Send Push

रांची, 24 मई . भारतीय कम्युनिस्ट (भाकपा) पार्टी झारखंड राज्य परिषद की बैठक वरिष्ठ नेता सूरजपत सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित राज्य कार्यालय में हुई.

बैठक में पहलगाम आतंकी घटना पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने पेश किया. मौके पर निर्णय लिया गया की पार्टी का तीन दिवसीय सम्मेलन 24, 25, 26 अगस्त को रांची में होगा.

इसे लेकर 24 अगस्त को रांची में आम सभा किया जाएगा. वहीं नौ जुलाई को श्रमिक संगठनों के आवाहन पर आहूत आम हड़ताल के समर्थन में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में दो घंटा का चक्का जाम पूरे झारखंड में किया जाएगा.

जून माह में शाखा से लेकर अंचल और जिला के सम्मेलन के साथ-साथ राज्य में मजबूत पार्टी के निर्माण के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जनसंगठन का निर्माण और जन संगठनों के सम्मेलन के माध्यम से पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा.

बैठक में राज्य सरकार की ओर से झारखंड विधानसभा परिसर में भीमराव अंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई.

बैठक में पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, रामस्वरूप पासवान, अजय कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार, रुचिर कुमार तिवारी, महादेव राम, पशुपति कॉल, अर्जुन यादव सहित अन्य मौजूद थे.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now