रीवा, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh शासन द्वारा अन्न का उत्पादन बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत खरीफ फसल 2025-26 में रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के तहत समर्थन मूल्य पर कोदो और कुटकी का उपार्जन किया जाएगा. किसान इसके लिए ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं. पंजीयन की आज 31 अक्टूबर को अंतिम तिथि है.
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि रीवा जिले में किसानों के पंजीयन के लिए 21 सेवा सहकारी समितियों में 21 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि कोदो के उपार्जन के लिए तहसील गुढ़ में गुढ़, तहसील जवा में भुनगांव और डभौरा, तहसील त्योंथर में सोहरवा तथा कटरा और तहसील सिरमौर में बैकुंठपुर व सिरमौर को खरीदी केन्द्र बनाया गया है. तहसील सेमरिया में भमरा, सेमरिया एवं बीड़ा, तहसील मनगवां में गढ़, गंगेव, बांस, मनगवां एवं कंदैला को केन्द्र बनाया गया है. तहसील रायपुर कर्चुलियान में व्यौहरा तथा रायपुर कर्चुलियान एवं तहसील हुजूर में बहुरीबांध, कृषि उपज मण्डी करहिया, गोविंदगढ़ तथा बांसा में खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - 'हनुमानजी ने बचाई जान' गुजरात जा रहे यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर मंदिर में घुसी, प्रतिमा और यात्री सुरक्षित, लेकिन पूरा मंदिर ध्वस्त
 - Sardar Patel Family: सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिवार में अब कौन-कौन बचा है? जिनके साथ PM मोदी ने खिंचवाई फोटो
 - Creta Electric खरीदने का है प्लान तो जान लें फाइनैंस डिटेल, 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर बनेगी इतनी EMI
 - पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली नवंबर से होगी धान की खरीद
 - BAN vs WI 3rd T20I: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI





