अमेठी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में Saturday को देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. शौच के उपरांत घर लौट रहे एक अधेड़ किसान पर आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम छा गया.
मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रभनपुर गांव निवासी हरिलाल (55) पुत्र सोमई Saturday की देर शाम शौच के लिए खेत की ओर गए थे. लौटते समय अचानक पीछे से आए एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि सांड ने हरिलाल को उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सांड को किसी तरह भगाया. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन गंभीर अवस्था में हरिलाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हरिलाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी आवारा सांडों के आतंक को लेकर दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
इस संबंध में मुंशीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

आधी दुनिया धुआं बनकर उड़ जाएगी... 1000 पर एक अकेले भारी ये महाविनाशक बम, ट्रंप क्यों नहीं लेते नाम?

टीम इंडिया की इनामी रकम में सलेक्टर्स भी होंगे हिस्सेदार, लेकिन कौन से? BCCI ने बताया किसकी लगेगी लॉटरी

22 साल की लड़की, सिर पर 14 लाख का इनाम, राइफल के साथ डरी सहमी थाने पहुंची मोस्ट वॉन्टेड सुनीता कैसे बनी खतरनाक नक्सली

सूडान में किडनैप भारतीय नागरिक कौन? खूंखार RSF ने बंदूक की नोक पर पूछा- शाहरुख खान को जानते हो

Delhi News: गर्भ में पल रहे बच्चे को भी प्रदूषण से खतरा, महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत





