नाहन, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सिरमौर जिला में शिलाई क्षेत्र के तहत आने वाले गांव ठाणे में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या उठ खड़ी हुई है और लोगो को पेयजल के साथ साथ पशुओं में भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार जल शक्ति विभाग के कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी न होने से उन्हें बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
उधर समाजसेवी नाथू राम चौहान ने बताया कि पिछले लगभग 15 दिनों से इस गांव में पानी की समस्या है लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. अब तो लोगो को हाथ धोने के लिए भी पानी नहीं बचा है. ऐसे में प्रशासन को जल्द कार्यवाई करनी चाहिए ताकि इस समस्या का समाधान हो सके.
उधर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहाकि हर घर नल केवल नारे ही रह गए हैं और शिलाई का यह गांव जो मंत्री जी के क्षेत्र का है पानी से महरूम है. समझ नहीं आता सरकार कैसे कार्य कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और हनुमान बेनीवाल में तनातनी का मामला आया सामने, बात पहुंच गई हेलीकॉप्टर तक
Tata ला रही 2 साल में SUV की पूरी 'फौज', Hyundai और Maruti को देगी झटका!
Confirm Tatkal Ticket : दीवाली-छठ में ट्रेन का कन्फर्म सीट चाहिए? ये Tatkal टिप्स अपनाएं और परेशानी से बचे
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों` के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का प्रॉफिट हुआ डबल, डिविडेंड भी दे रही है कंपनी, FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी