मुज्जफराबाद, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लगातार तीसरे दिन बुुधवार काे जारी हिंसक प्रदर्शनों में सुरक्षाबलाें की गाेलीबारी में कम से कम आठ नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हाे गए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीओके में जम्मू कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (जेकेजेएएसी) की अगुआई में चल रहे विरोध प्रदर्शनों ने पिछले 72 घंटों में आम जनजीवन ठप कर दिया है.
सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियाें और सुरक्षाबलाें के बीच हिंसक झड़प में बाग जिले के धीरकोट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि मुजफ्फराबाद और मीरपुर में दो-दो लोगों के मारे जाने की खबर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने मुज़फ़्फ़राबाद की ओर जाने वाले उनके प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलों पर रखे गए बड़े शिपिंग कंटेनरों पर पत्थर फेंके और उन्हें पलट दिया जिससे वे नदी में गिर गए.
पीओके में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है जिसके चलते इंटरनेट सेवाएँ भी बंद कर दी गई हैं.बाज़ार, दुकानें और स्थानीय व्यवसाय बंद हैं और परिवहन सेवाएं निलंबित हैं.
इस बीच जेकेजेएएसी नेता शौकत नवाज़ मीर ने कहा, हमारा अभियान 70 से ज़्यादा वर्षों से हमारे लोगों को वंचित रखे गए मौलिक अधिकारों के लिए है. या तो अधिकार दिलाएं या जनता के गुस्से का सामना करें. उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के प्रशासन को चेतावनी दी कि बुधवार का हमला सिर्फ़ प्लान ए था जिससे संकेत मिलता है कि यह अभी बहुत आगे जाएगा.
————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!