Next Story
Newszop

अमेठी: नाग-नागिन के जोड़े ने चाची-भतीजी काे काटा, मौत

Send Push

image

अमेठी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले की जायस थाना क्षेत्र में शनिवार की बीती रात नाग-नागिन के दंश से चाची-भतीजी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सांप के जोड़े को पीट पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीरमऊ गांव की रहने वाली शकीला (35) अपनी भतीजी साइमा (15) के साथ बीती रात बेड पर सो रही थी। तभी अचानक सांप का एक जोड़ा बेड पर पहुंचा और दोनों को काट लिया। सांप के काटने से दोनों चिल्लाकर बेहोश हो गई। चीख सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चाची-भतीजी को मृत घोषित कर दिया।

इधर दोनों सांपाें काे ग्रामीणों ने लाठी डंडों से पीटकर मार डाला। सांप के जाेड़े के काटने से एक ही परिवार के दो लाेगाें की मौत की जानकारी मिलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया और रविवार काे सुबह से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं।

कोतवाल अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक साइमा के पिता कतर में रहते हैं, जबकि उसका भाई यहीं पर रहता था। उसे सूचना दे गई है। वहीं मृतक महिला शकीला का पति सऊदी में रहता है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है। राजस्व टीम ने भी मौका मुआयना किया है। पीड़ित परिवार को सरकार से मिलने वाली अनुमन्य सहायता राशि शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।—————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now