लाहौर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने घाेषणा की है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान अपनी साझा सीमा पर बढ़ते उग्रवाद के ख़तरे से निपटने के लिए ‘महत्वपूर्ण’ समझौते पर पहुँच गए हैं हालांकि इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि अफ़ग़ानिस्तान अपनी साझा सीमा पर हमला करने वाले सशस्त्र समूहों पर प्रभावी ढंग से लगाम लगा पाता है या नहीं.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा, उग्रवाद ने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान दोनों के सीमावर्ती क्षेत्रों को गहरे तक प्रभावित किया है. दोनों देश अब शांति और बेहतर संबंधों की आशा के साथ इस ख़तरे को ख़त्म करने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए हैं.
मंत्री के अनुसार, दाेनाें पक्षाें के बीच समझौते की मध्यस्थता दाे देशाें- कतर और तुर्किए ने की .
ख्वाजा आसिफ ने इस समझौते की मध्यस्थता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी, तुर्किये के President रेचेप तैयप एर्दोआन और तुर्कीये के दूत इब्राहिम कालिन का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ जिसमें पिछले हफ़्ते सीमा पार के कारण उग्रवाद से जुड़ी सीधी झड़पें भी शामिल हैं. दोनों देशों ने स्वीकार किया है कि उग्रवाद द्विपक्षीय संबंधों में तनाव पैदा करने वाला मुख्य मुद्दा है.
आसिफ ने कहा, अफ़ग़ान रक्षा मंत्री ने भी स्वीकार किया है कि उग्रवाद हमारे संबंधों में तनाव का मुख्य कारण है. अब हमारा लक्ष्य इस और अन्य लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए एक प्रभावी तंत्र स्थापित करना है.
उन्होंने कहा की कि समझौते के ‘तकनीकी’ विवरणों को अंतिम रूप देने के लिए अगले सप्ताह इस्तांबुल में एक और बैठक होगी, जिसमें क़तर और तुर्किए के प्रतिनिधि ‘गारंटर’ के रूप में मौजूद रहेंगे.
क्षेत्रीय व्यापार और शरणार्थी चिंताओं के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा , एक बार संबंध सामान्य हो जाने पर, अफ़ग़ानिस्तान पाकिस्तानी बंदरगाहों का उपयोग फिर से शुरू कर सकेगा और व्यापार एवं पारगमन संबंध बहाल हो सकेंगे. वैध दस्तावेज़ों वाले अफ़ग़ान शरणार्थियों को पाकिस्तान में रहने की अनुमति होगी, लेकिन बिना दस्तावेज़ वाले व्यक्तियों को वापस भेजे जाने की प्रक्रिया बंद नहीं हाेगी.
आसिफ ने हालांकि यह स्वीकार किया कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि समझाैते में सभी तरह के गंभीर मसलाें का समाधान हो गया है.
उन्होंने कहा, समय बताएगा कि दोनों पक्ष समझौते को कितनी ईमानदारी से लागू करते हैं. लेकिन भौगोलिक वास्तविकता बनी हुई है . हम पड़ोसी हैं, और हमें शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व का रास्ता खोजना होगा.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने एक सवाल पर माना है कि उनके देश के अफ़ग़ानिस्तान के साथ इस समझौते की सफलता इस बात पर निर्भर है कि अफ़ग़ानिस्तान अपनी साझा सीमा पर हमला करने वाले सशस्त्र समूहों पर प्रभावी ढंग से लगाम लगा पाता है या नहीं. उन्हाेंने कहा, सब कुछ इसी एक शर्त पर टिका है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन बुधौलिया
You may also like
मुनीर जिहाद का इलाज नहीं खुद बीमारी... पाक आर्मी चीफ के मामले में क्या धोखा खा रहे ट्रंप, एक्सपर्ट ने चेताया
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को दिया जाए 'भारत रत्न', मैनपुरी के सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
नई दिल्ली : छठ पूजा की तैयारियों के बीच नहर में मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
जमुई में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एके-47 की लोडेड मैगजीन और कारतूस बरामद
मोहसिन नकवी ने 10 नवंबर को भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की पेशकश की –