रामगढ़, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में मिलावटी दूध का कारोबार करने वाले पूरे सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई हुई है। 30 हजार लीटर दूध से भरा टैंकर जब पकड़ा गया तो उसके मुख्य कारोबारी का भी पता लगा लिया गया। इस मामले में रामगढ़ के प्रभारी अंचल निरीक्षक शुभम कुमार ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में मुख्य कारोबारी हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिजाव गांव निवासी बालदेव यादव, रॉबिन होटल के मालिक राजकुमार उर्फ रोबिन के अलावा टैंकर और पिकअप वैन के मालिक और ड्राइवर को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि दूध लदे टैंकर पीबी 11 सीएम 3311 को रोक कर रॉबिन होटल के परिसर में ही मिलावट की जा रही थी। उसमें पानी के अलावा केमिकल भी मिलाया जा रहा था। सूचना पर जब खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के साथ छापेमारी की गई तो मिलावट करने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए। जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दो सैंपल लिए जिसे जांच के लिए स्टेट फूड लैबोरेट्री नामकुम रांची भेजा गया। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि दूध के टैंकर में ओमफेड का सील लगा हुआ था। जिसे तोड़कर दूध निकालने के बाद पुन उसपर सील कर दिया जाता है। रॉबिन होटल में पिकअप वैन संख्या जेएच 01 में 6689 में 3000 लीटर दूध निकल गया था। जिसके बदले टैंकर में बनी और केमिकल मिलाया गया था। यह पूरा कारोबार हजारीबाग के रहने वाले बालदेव यादव के इशारे पर हो रहा था। जो टैंकर उड़ीसा से निकलकर मध्य प्रदेश जा रहा था उसे बीच में ही खाली कराया जा रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
318 गुना सब्सक्राइब हुआ Flysbs Aviation IPO, GMP 100%, आज होगा शेयर अलॉटमेंट, जानें डिटेल्स
NSDL आईपीओ की लिस्टिंग आज, आगे क्या करें निवेशक? एक्सपर्ट्स बोले- अभी सिर्फ शुरुआत है
ENG vs IND: ओवल में भारत की अविश्वसनीय जीत ने सचिन तेंदुलकर को चौंकाया, खिलाड़ियों के प्रदर्शन को दिए 10 में से 10 अंक
मोहम्मद सिराज-शुभमन गिल के तूफान में ऋषभ पंत को कई भूल जाये, उनके बिना अंग्रेजों की हवा निकालना मुमकिन न होता
जयपुर का अनोखा गणेश मंदिर! यहां पहले भगवान को जाता है कार्ड, फिर रिश्तेदारों को! जानिए दाहिने सूंड वाले गणेशजी की खास मान्यता