-कांग्रेस को ही भूपेश पर भरोसा नहीं, तो रविन्द्र चौबे के भरोसे से क्या होगा ? : उप मुख्यमंत्री साव
रायपुर 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज साेमवार काे रायपुर निवास कार्यालय में कहा कि, राज्य सरकार ने गौ धाम की विस्तृत कार्य योजना बनाई है। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। योजना के लागू होने के बाद सड़क में घूमने वाले पशुओं को कांजी हाउस एवं अन्य स्थानों में रखा जाएगा। नगरीय प्रशासन विभाग इस पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करेगा।
साव ने कहा कि, सरकार पुराने कांजी हाउस का उपयोग करने जा रही है। वहीं अन्य पुराने स्थानों की सूची मंगवाई है, जिसका वेरिफिकेशन किया जा रहा है कि, वहां क्या -क्या सुविधाएं हैं और क्या करने की जरूरत है। आने वाले समय में समस्या का समाधान हो जाएगा।
उप मुख्यमंत्री साव ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कलह पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में आंतरिक कलह कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस के नेता आपस में झगड़ते हैं और इनके झगड़े का कोई अंत नहीं है। इसलिए ये कार्यकर्ताओं एवं जनता का विश्वास खो चुकी है। वहीं कांग्रेस को ही भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं है। क्योंकि इनके नेतृत्व में ही कांग्रेस की लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में हार हुई है। और जब जनता और पार्टी को भरोसा नहीं है तो रविन्द्र चौबे के भरोसे से कुछ होने वाला नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
SSC EXAM में पूछा कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भीˈ है और पहनती भी है
हार्दिक पांड्या की एक्स रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने पहने सुपर ग्लैमरस शॉर्ट्स, जैस्मिन का लुक देगा 440 वोल्ट का झटका
सार्वजनिक नहीं होगी PM नरेंद्र मोदी की डिग्री, दिल्ली HC ने CIC के आदेश को किया रद्द
पानी में कुंड में खड़ा करवाकर बना रहे थे ईसाई! बदायूं के गांव में यीशु की शपथ और धर्मांतरण का खेल
हजारों में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिलˈ जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर